Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh: ‘बस्तर टाइगर’ महेंद्र कर्मा की जयंती आज, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Chhattisgarh: ‘बस्तर टाइगर’ महेंद्र कर्मा की जयंती आज, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे महेंद्र कर्मा की आज जंयती है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महेंद्र के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ कांग्रेस के प्रेदश अध्य़क्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे। कर्मा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन […]

Advertisement
  • August 5, 2023 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे महेंद्र कर्मा की आज जंयती है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महेंद्र के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ कांग्रेस के प्रेदश अध्य़क्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे।

कर्मा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन -सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा -“आज जनप्रिय नेता, ‘बस्तर टाइगर’ शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हुए उनका पावन स्मरण करते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि महेंद्र कर्मा के विचार और जीवन मूल्य उन्हें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

छत्तीसगढ़ कभी नहीं भुला पाएगा. . .

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और मंत्री के रूप में महेंद्र कर्मा जी ने अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली थी. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की प्रगति की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दिया। सीएम ने कहा कि वे केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक बेहद संवेदनशील, जागरुक के साथ-साथ भावुक व्यक्ति भी थे. महेंद्र कर्मा जी आदिवासियों के हक के लिए किसी भी लड़ाई में अपनी बात रखने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. इसके आगे सीएम ने कहा कि कर्मा के जैसे निःस्वार्थ इंसान और पारदर्शी दोस्त का साथ प्राप्त होना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है. महेंद्र जी ने आदिवासियों की बेहतरी के लिए अपने जीवन के अंतिम पल तक संघर्ष किया। झीरम घाटी हमले में उनकी शहादत छत्तीसगढ़ कभी नहीं भुला पाएगा।


Advertisement