Advertisement

छत्तीसगढ़ः कोरोना के 81 नए मरीज मिले, एक की मौत

रायपुर। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 81 नए मरीज मिले हैं. जिससे पूरे प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 442 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर 27 नए मरीज मिले हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. इसके अलावा दुर्ग जिले […]

Advertisement
  • April 8, 2023 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 81 नए मरीज मिले हैं. जिससे पूरे प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 442 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर 27 नए मरीज मिले हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. इसके अलावा दुर्ग जिले में 46 कोरोना एक्टिव मरीज हो गए है. जबकि बिलासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है।

2100 से अधिक सैंपलों की जांच

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूरे प्रदेशभर में 2100 से अधिक सैंपलों की जांच की गई है. जिसमें 81 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है. पिछले कई से लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ो ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अप्रैल की शुरूआत से ही कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ता जा रहा है।

इन जिलों में नए केस

रायपुर में 27 नए केस मिले है, बिलासपुर में 06 , राजनांदगांव में 08, कोंड़ागांव में 01, दुर्ग में 08, धमतरी में 04 , दंतेवाड़ा में 06 नए केस मिले है, जबकि जांजागीर में 4 नए केस मिले है।

एक भी कोरोना मरीज नहीं

छत्तीसगढ़ के ये सभी 07 जिले अभी तक कोरोना से बचे है. रायगढ़, सुरजपुर, नारायणपुर, बीजापुर, गारियाबंद, मुंगेली और सुकमा जिलें में अभी तक एक भी मरीज नहीं है।

नई गाइडलाइन जारी…

स्वास्थ्य विभाग ने देशभर में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर गाइडलाइन जारी की है.

  1. जब तक बैक्टीरियल इंफेक्शन का शक न हो, तब तक एंटीबायोटिक्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  2. लोगों को इस बात की ध्यान रखना चाहिए कि बदलते मौसम की वजह बुखार भी हो सकते हैं, मौसमी बिमारी को कोरोना समझने की गलती ना करे।
  3. अगर तेज बुखार या गहरी सांस लेने में परेशानी हो तो अपने नजदीकी चिकिस्तक से तुरंत मिले।
  4. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करे।
  5. अगर किसी ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लिया है तो उसे डोज ले लेनी चाहिए।

Advertisement