Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CGPSC Exam: आज होगी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन जिले में बनाए गए नौ परीक्षा केंद्र

CGPSC Exam: आज होगी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन जिले में बनाए गए नौ परीक्षा केंद्र

रायपुर। आज राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर (सीजीपीएससी) द्वारा किया गया है। बता दें कि कबीरधाम जिले में नौ केंद्र परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में पूरी तैयारी कलेक्टर जनमेजय महोबे के आदेश पर कर ली गई है। दो पालियों में होगी परीक्षा इस परीक्षा को […]

Advertisement
Chhattisgarh State Service Preliminary Examination will be held today
  • February 11, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। आज राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर (सीजीपीएससी) द्वारा किया गया है। बता दें कि कबीरधाम जिले में नौ केंद्र परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में पूरी तैयारी कलेक्टर जनमेजय महोबे के आदेश पर कर ली गई है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

इस परीक्षा को दो पालियों में करवाया जा रहा है। बात करें प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा की तो यह सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। कुल 3 हजार 737 प्रतियोगी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के संचालन और गोपनीय सामाग्री की सुरक्षा को देखते हुए अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता के सहायक नोडल अधिकारी को बनाया गया है।

इन जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर (सीजीपीएससी) परीक्षा के लिए पीजी कॉलेज कवर्धा, स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, रायपुर रोड़, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बस स्टैंड कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक, शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा, सरस्वती शिशु मंदिर लोहारा रोड़ कवर्धा, अभ्युदय स्कूल सरोधा कनाल रोड़ कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा, अशोका पब्लिक स्कूल छिरहा को अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

CGPSC के लिए क्या योग्यता होना चाहिए ?

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा – 21 से 40 साल तक रखा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवार 45 साल की आयु तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उप पुलिस अधीक्षक के लिए आयु सीमा 21 साल से 28 वर्ष रखी गई है।


Advertisement