रायपुर। देश भर के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां आज यानी बुधवार को आसमान साफ़ रहेगा। जिस वजह से यहां के अधिकतर जिलों में अच्छी धूप निकलने की संभावना है। धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास भी होने लगा है। दूसरी तरफ […]
रायपुर। देश भर के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां आज यानी बुधवार को आसमान साफ़ रहेगा। जिस वजह से यहां के अधिकतर जिलों में अच्छी धूप निकलने की संभावना है। धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास भी होने लगा है। दूसरी तरफ लगातार धूप निकलने से रात और दिन के तापमान में भी अंतर देखने को मिल रहा है। तो आइए जानते है, आज कैसा रहने वाला है आपके जिलों में मौसम
राजधानी रायपुर में पिछले दिन यानी मंगलवार को अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो दूसरी तरफ न्यूनतम पारा 14 डिग्री दर्ज हुआ। पिछले दिन कई जिलों में अच्छी खासी धूप निकली थी। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास भी हुआ। रात और दिन के तापमान में उतार चढाव भी दर्ज किया गया।
राजधानी रायपुर में आज यानी बुधवार को तेज धूप निकलेगी, जिससे तापमान में अंतर देखने को मिल सकता है। मौसम केंद्र ने बताया है कि आज का अधिकतम पारा 31 डिग्री और न्यूनतम पारा 15 डिग्री दर्ज हो सकता है। मौसम केंद्र की मानो तो अगले कुछ दिनों में ही राज्य से ठंड की विदाई हो सकती है।