Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Weather : छत्तीसगढ़ में दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, IMD ने जारी किया Alert

CG Weather : छत्तीसगढ़ में दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, IMD ने जारी किया Alert

रायपुर। देश भर के राज्यों में लगातार मौसम अपना मूड बदल रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां का मौसम भी अब बदलने का मूड बना लिया है। मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश भर में कल यानी 16 मार्च […]

Advertisement
Severe weather will be seen in Chhattisgarh, IMD issued alert
  • March 15, 2024 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रायपुर। देश भर के राज्यों में लगातार मौसम अपना मूड बदल रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां का मौसम भी अब बदलने का मूड बना लिया है। मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश भर में कल यानी 16 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

कल तेज बारिश होने के आसार

प्रदेश भर में कल यानी 16 मार्च को तेज बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए प्रदेश भर के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। राज्य में बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी। ऐसे में प्रदेशवाशियों को सुबह सुर शाम के समय फिर से ठंड का एहसास हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 19 मार्च तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में अंधड़ चलने के साथ ही बारिश होने और ओला गिरने के आसार हैं।

इन जिलों में अंधड़ के साथ बारिश

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक विशेषकर बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव जिले के कुछ इलाकों में तेज अंधड़ चल सकता है। वहीं 18 मार्च को भी जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरिया, कबीरधाम समेत कई इलाकों में अंधड़ चलने और बादल गरजने के आसार हैं।

यहां होगी ओलावृष्टि

प्रदेश के दुर्ग, राजनांदगांव में ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें कि दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा , कबीरधाम, मुंगेली जिले के कुछ इलाकों में 17 मार्च को तेज अंधड़ और बादल गरजने के साथ ही ओले भी गिरने की संभावना है। ऐसा ही हालात 18 मार्च को कोरबा और बिलासपुर जिले के कुछ इलाकों में देखने को मिल सकता है। राज्य के कई जिलों का अधिकतम पारा अभी से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा है।


Advertisement