रायपुर। देश के कई राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज कोई न कोई रेलगाड़ी को रद्द नहीं तो उनकी टाइमिंग में बदलाव कर दिया जाता है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना के […]
रायपुर। देश के कई राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज कोई न कोई रेलगाड़ी को रद्द नहीं तो उनकी टाइमिंग में बदलाव कर दिया जाता है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक 24 फरवरी, 25 फरवरी, 6 एवं 07 मार्च को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का कार्य होगा . इस कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 13 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी.
7 मार्च को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस -टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेंगी।
हालांकि दिनांक 24 फरवरी और 06 मार्च को ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से चलेगी।