Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG News : संत समागम कबीर पंथ मेले में मौजूद होंगे CM साय, तैयारी पूरी

CG News : संत समागम कबीर पंथ मेले में मौजूद होंगे CM साय, तैयारी पूरी

रायपुर। आज यानी 23 फरवरी छत्तीसगढ़ के भाटापारा में होने वाले संत समागम कबीर पंथ मेले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। तो आइए जानते है CM साय के मिनट टू मिनट का कार्यक्रम। कार्यक्रम की तैयारी पूरी आज दोपहर एक बजे छत्तीसगढ़ में भाटापारा के सिमगा ब्लॉक दामाखेड़ा में संत समागम कबीर पंथ […]

Advertisement
CM Sai will be present at Sant Samagam Kabir Panth fair
  • February 23, 2024 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। आज यानी 23 फरवरी छत्तीसगढ़ के भाटापारा में होने वाले संत समागम कबीर पंथ मेले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। तो आइए जानते है CM साय के मिनट टू मिनट का कार्यक्रम।

कार्यक्रम की तैयारी पूरी

आज दोपहर एक बजे छत्तीसगढ़ में भाटापारा के सिमगा ब्लॉक दामाखेड़ा में संत समागम कबीर पंथ मेले में प्रदेश मुखिया विष्णु देव साय शिरकत करेंगे। आज के इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

जानें आज का कार्यक्रम

आज यानी 23 फरवरी को CM साय रायपुर से दोपहर 12.30 बजे राज्य अतिथि गृह, पहुना, शंकर नगर पहुंचेंगे।

12.35 में पुलिस ग्राऊंड हेलीपेड, रायपुर आगमन एवं प्रस्थान

1.00 बजे किरवई भाठा डैम, दामाखेड़ा, जिला बलौदाबाजार – भाटापारा आगमन

संत समागम समारोह अथार्थ माघ मेला कार्यक्रम में 1.10 से 1.30 के बीच में पहुंचेंगे।

1.30- 2.00 बजे आरक्षित

2.05 में किरवई भाठा दामाखेड़ा, सिमगा , जिला बलौदाबाजार – भाटापारा से प्रस्थान

3.00 कमलेश्वरपुर, मैनपाट, जिला सरगुजा आगमन और प्रस्थान

3.10 – 4.10 बजे मैनपाट महोत्सव -2024 कार्यक्रम

4.15 कमलेश्वर, मैनपाट ,जिला सरगुजा आगमन और प्रस्थान

5.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड , रायपुर , आगमन और प्रस्थान

5.35 बजे शाम को राज्य अतिथि गृह, पहुना, शंकर नगर रायपुर आगमन और आरक्षित

बता दें कि CM साय के आगमन और प्रस्थान के लिए Z ++ श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम में उनके साथ अन्य मंत्रीगण भी मौजूद होंगे।


Advertisement