Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Lok Sabha Election : सीएम साय ने की ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील, मतदाताओं का घरों से बाहर…

CG Lok Sabha Election : सीएम साय ने की ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील, मतदाताओं का घरों से बाहर…

रायपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है। (CG Lok Sabha Election) छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग एकमात्र सीट बस्तर सीट पर संपन्न हुई। आज दूसरे फेज की वोटिंग तीन लोकसभा सीटों पर हो रही है। तीन सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर प्रदेश के मुखिया […]

Advertisement
CM Sai appealed for maximum votes
  • April 26, 2024 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रायपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है। (CG Lok Sabha Election) छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग एकमात्र सीट बस्तर सीट पर संपन्न हुई। आज दूसरे फेज की वोटिंग तीन लोकसभा सीटों पर हो रही है। तीन सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने जनता से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है।

वोटर्स को घरों से बाहर निकलना जरूरी

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दूसरे चरण में हो रहे तीन सीटों पर मतदान को लेकर जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक वोट डालें. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती बनाए रखने के लिए वोटर्स को घरों से बाहर निकलना जरूरी है. इन सीटों पर वोटिंग जारी है। सीटों में महासुमंद, राजनांदगांव और कांकेर में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6.00 बजे तक होगी. आज कुल 47 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता कर रही है। वहीं राजनादगांव में – 2330, कांकेर में – 2090 और महासमुंद में – 2147 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है।

छत्तीसगढ़ में कुल वोटर्स

राजनादगांव में कुल 18 लाख 68 हजार 021 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 9 लाख 29 हजार 679 है जबकि महिला मतदाता 9 लाख 38 हजार 334 हैं, वहीं थर्ड जेंडर के मतदाता की संख्या 8 है. कांकेर में 16 लाख 54 हजार 440 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 8 लाख 9 हजार 01 है जबकि महिला वोटर्स की संख्या 8 लाख 45 हजार 421 है. इसके साथ थर्ड जेंडर के 18 मतदाता हैं.

महासमुंद में 17 लाख 62 हजार 477 वोटर्स

महासमुंद में कुल मतदाता की संख्या 17 लाख 62 हजार 477 है. इनमें पुरूष- 8 लाख 66 हजार 670 है, जबकि महिला मतदाता 8 लाख 95 हजार 773 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 34 है.


Advertisement