Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Judge Transfer: बड़ा फेरबदल हुआ, हाईकोर्ट के 41 जज बदले, जानें किसे कहा मिली जिम्मेदारी

CG Judge Transfer: बड़ा फेरबदल हुआ, हाईकोर्ट के 41 जज बदले, जानें किसे कहा मिली जिम्मेदारी

रायपुर। देश में लयकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी विभागों में ट्रांसफर का सिलसिला देखा जा रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में 41 जजों के तबादले किए गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडशियल सर्विस के 41 से अधिक जजों का तबादला किया है। इसके साथ ही […]

Advertisement
Big reshuffle took place, 41 High Court judges changed
  • March 13, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रायपुर। देश में लयकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी विभागों में ट्रांसफर का सिलसिला देखा जा रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में 41 जजों के तबादले किए गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडशियल सर्विस के 41 से अधिक जजों का तबादला किया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने लॉ ऑफिसर्स के प्रभार में भी बदलाव किया है।

इन्हें यहां की मिली जिम्मेदारी

प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी हुई आदेश के अनुसार, उच्च न्यायिक सेवा के अफसर बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार विजिलेंस की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ दुर्ग के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी को हाईकोर्ट की स्थापना शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर के निदेशक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विवेक कुमार वर्मा बने अतिरिक्त रजिस्ट्रार

रजिस्ट्रार बलराम प्रसाद वर्मा को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार का पद मिला है। वहीं राजनांदगांव के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार का पद सौंपा गया है। दुर्ग के चतुर्थ अतिरिक्त सत्र एवं जिला सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा को हाईकोर्ट के स्थापना शाखा में अतिरिक्त रजिस्ट्रार बनाया गया है।

आनंद प्रकाश दीक्षित को मिली ये जिम्मेदारी

बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो को हाईकोर्ट के स्थापना शाखा में रजिस्ट्रार का पद दिया गया है। हाईकोर्ट के स्थापना शाखा और राज्य न्यायिक अकादमी में अतिरिक्त निदेशक मनेंद्रगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश दीक्षित को बनाया गया है।

4 एडिशनल सेशन जजों को मिली स्पेशल जिम्मेदारी

हाईकोर्ट ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के 4 एडिशनल सेशन जजों को स्पेशल जज के रूप में जिम्मेदारी दी है। इसमें ट्रांसफर में बेमेतरा के एडिशनल सेशन जज पंकज कुमार सिन्हा को रायपुर, दुर्ग के एडिशनल सेशन जज संजीव कुमार टामक को दुर्ग, रायपुर के कमर्शियल कोर्ट के जज जयदीप गर्ग को कोरबा, अंबिकापुर के एडिशनल सेशन जज मनोज कुमार सिंह को अंबिकापुर में ही ट्रांसफर किया गया है।

34 जजों का भी तबादला आदेश हुआ जारी

इसके साथ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडिसियल सर्विस के 34 जजों का तबादला आदेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत रायपुर, दुर्ग, कोरबा, भाटापारा, जगदलपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोअर कोर्ट में पदस्थ एडिशनल सेशन जज शामिल हैं।


Advertisement