Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG ED Raid: होटल में ईडी का छापा, कारोबारी अनवर ढेबर गिरफ्तार

CG ED Raid: होटल में ईडी का छापा, कारोबारी अनवर ढेबर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ईड़ी (ED) लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है. बता दें कि ईडी ने कुछ दिन पहले शराब कारोबारी, राजनेता और कोल कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन अब रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी (ED) ने कार्रवाई कर गिरफ्तार […]

Advertisement
  • May 6, 2023 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ईड़ी (ED) लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है. बता दें कि ईडी ने कुछ दिन पहले शराब कारोबारी, राजनेता और कोल कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन अब रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी (ED) ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. पता चला है कि तीन दिन पहले ED ने अनवर को नोटिस भेजा था. इसके बाद बीती रात को ईडी ने अनवर को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि वीआईपी रोड स्थित एक प्राइवेट होटल में अनवर आराम कर रहे थे।

अदालत से रिमांड की मांग

जानकारी के अनुसार इससे पहले पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर को बुलाया था. जहां कुछ साक्ष्य मिलने के बाद अनवर को ईडी ने अरेस्ट कर लिया। इसके बाद आज यानी शनिवार को रायपुर न्यायालय में ढेबर को पेश किया गया. ईडी ने अनवर को लेकर अदालत से रिमांड की मांग की है।

मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कमाई

बता दें कि हाल ही में ईडी की टीम ने करीब दो महीने पहले यानी मार्च में महापौर ढेबर के कार्यालय और घर में रेड मारी थी. तभी से लगातार इस मामले में पूछताछ और जांच-पड़ताल की जा रही थी. आबकारी विभाग के अफसरों के मिलीभगत से शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कमाई करने की चर्चा है.प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की छानबीन करने में लगी है. बता दें कि रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई कारोबारी अनवर हैं।


Advertisement