Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Corona Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्पीड हुई धीमी, 45 नए केस मिले

CG Corona Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्पीड हुई धीमी, 45 नए केस मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है. बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की स्पीड धीरे-धीरे लुढ़कता जा रहा है. अगर मई महीने में कोरोना आंकड़ों की बात की जाए तो अप्रैल महीने की तुलना में नहीं के बराबर है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 45 […]

Advertisement
  • May 14, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है. बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की स्पीड धीरे-धीरे लुढ़कता जा रहा है. अगर मई महीने में कोरोना आंकड़ों की बात की जाए तो अप्रैल महीने की तुलना में नहीं के बराबर है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 45 नए केस मिले हैं. शनिवार को 2288 सैंपलों की कोरोना जांच की गई है. जबकि औसत दर 1.97 दर्ज की गई है. प्रतिशत रही बताया जा रहा है कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नए केस मिले है. बाकी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है।

जिला – नए केस

बेमेतरा से – 01 मरीज
बिलासपुर से – 01 मरीज
सरगुजा से – 01 मरीज
धमतरी से – 02 मरीज
कबीरधाम से – 02 मरीज
महासमुंद में – 03 मरीज
राजनांदगांव में- 03 मरीज
कोरिया में – 04 मरीज
कांकेर में – 03 मरीज
बलौदाबाजार से – 05 मरीज
गारिंयाबंद – 01 मरीज
दुर्ग से – 07 मरीज
बालोद से – 03 मरीज
दंतेवाड़ा से – 02 मरीज
रायपुर से – 05 मरीज


Advertisement