Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकड़ों में आई भारी गिरावट

CG Corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकड़ों में आई भारी गिरावट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के आकड़ों में भारी गिरावट आई है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम दर्ज की जा रहीं है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राज्य में 1915 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 27 नए कोरोना मामले […]

Advertisement
  • May 24, 2023 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के आकड़ों में भारी गिरावट आई है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम दर्ज की जा रहीं है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राज्य में 1915 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 27 नए कोरोना मामले मिले है. जबकि औसत पॉजिटिविटी दर 1.41 फीसदी रही।

24 घंटे में 58 मरीज डिस्चार्ज

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक नए मामले दुर्ग जिले से सामने आए हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से रिकवर होने वाले मरीजों के आकडों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ विभाग से पता चला है कि प्रदेश मे बीते 24 घंटे में 58 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर वापस भेज दिया गया है. आज यानी बुधवार को नए मरीज मिलने के बाद राज्य में सक्रीय कोरोना संक्रमित की संख्या घटकर 156 हो गई हैं।

इन जिले में मिले कोरोना संक्रमित

राजधानी रायपुर में 01, दुर्ग में 08, दंतेवाड़ा में 01, जशपुर में 01, बलौदाबाजार में 06, बीजापुर में 01, सूरजपुर में 01, कांकेर में 02, बेमेतरा में 01, सरगुजा में 02, बिलासपुर में 01, बालोद में 02 कोरोना संक्रमित मिले है. इसके अलावा बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।


Advertisement