रायपुर : छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने अपने अधीनस्थ 125 कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। सबसे अधिक बीएससी और बीएससी बायो ग्रुप के लिए कटऑफ औसतन 83 फीसदी तक गया है। बता दें कि पहले लिस्ट के हिसाब से स्टूडेंट्स 8 जुलाई […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने अपने अधीनस्थ 125 कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। सबसे अधिक बीएससी और बीएससी बायो ग्रुप के लिए कटऑफ औसतन 83 फीसदी तक गया है। बता दें कि पहले लिस्ट के हिसाब से स्टूडेंट्स 8 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं। इसके बाद दूसरी लिस्ट 9 जुलाई को जारी होगी। वहीं सभी कॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए करीब 80 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
टॉप कॉलेजों में सीटें
एसबीटी कॉलेज-560
डीपी विप्र कॉलेज-1390
बिलासा गर्ल्स कॉलेज- 1280
माता सबरी गर्ल्स कॉलेज- 440
जेपी वर्मा कॉलेज- 1380
सीएमडी कॉलेज- 1540
साइंस कॉलेज- 570
बिलासा गर्ल्स डिग्री कॉलेज
बिलासा आटोनॉमस कॉलेज में फर्स्ट ईयर के अलग-अलग कोर्सेज में स्टूडेंट्स का उत्साह चरम पर है। बी.ए. फर्स्ट सेमेस्टर के लिए 370 सीटें खाली हैं और 490 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बी.एससी. बायोलॉजी में 660 सीटें हैं और 2691 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जबकि बी.एससी. मैथ्स में 280 सीटें हैं और 618 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बी.कॉम (CG College Admission) में 250 सीटें हैं और 516 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बीबीए और बी.सी.ए. में भी क्रमश: 30 और 50 सीटों के मुकाबले 42 और 77 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
जियोलॉजी-जूलॉजी-केमेस्ट्री – 86.6, 83.2, 78.2, 65.6
बॉटनी-जूलॉजी-केमेस्ट्री – 82.8, 80.4, 62.4, 61.4
माइक्रो बायोलॉजी- जूलॉजी-केमेस्ट्री – 86.6, 82.8, 78.2, 67.4
माइक्रो बायोलॉजी- बॉटनी-केमेस्ट्री – 87.2, 83.2, 81.6, 68.6
फिजिक्स-सीएस-मैथ्स – 82.4, 80.2, 74.6, 66.2
फिजिक्स-केमेस्ट्री-मैथ्स – 84, 81.4, 75, 59.6
फिजिक्स-आईटी-मैथ्स – 78.2 , 74.5, 69.8, 56.2
फिजिक्स-जियोलॉजी-मैथ्स – 85.6, 81.8, 76, 56.2
बीसीए – 73, 65.2, 41.4, 47.17
बायो टेक्नोलॉजी-बायो-केमेस्ट्री – 89, 84.5, 83, 74.4
बायो टेक्नोलोजी-जूलॉजी-केमेस्ट्री – 92.2, 86.73, 82, 72