Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Budget 2024: बजट में रोजगार, महिलाओं और किसानों पर किया गया फोकस, जानिए क्या हुआ बजट में खास

CG Budget 2024: बजट में रोजगार, महिलाओं और किसानों पर किया गया फोकस, जानिए क्या हुआ बजट में खास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज पहली बार साय सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ बजट की श्री गणेश की। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे चारों तरफ चुनौतियों को घना अंधेरा है। हमारे अंदर इस अंधेरे के खिलाफ लड़ने की ताकत है। छत्तीसगढ़ […]

Advertisement
Focus was given to employment, women and farmers in the budget
  • February 9, 2024 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज पहली बार साय सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ बजट की श्री गणेश की। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे चारों तरफ चुनौतियों को घना अंधेरा है। हमारे अंदर इस अंधेरे के खिलाफ लड़ने की ताकत है। छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा का कृष्ण पक्ष समाप्त हो गया है और शुक्ल पक्ष शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक स्पष्ट सपना और एक रोडमेप जरूरी है। इसके साथ ही इस बजट में रोजगार, महिलाओं और किसानों को अधिक फोकस किया गया है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

वहीं महिलाओं और किसानों पर फोकस करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। साय सरकार की बजट ‘GREAT CG’ के थीम पर बनाया गया है। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, चिराग योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, कृषक उन्नत योजना पर सबसे ज्यादा फोकस करेगी। करोड़ों की राशि का प्रावधान इसके लिए किया गया है।

इन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

बजट में नल जल योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों ने 31% का योगदान है। इससे और अधिक बढ़ाने की जरुरत है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हमे अपने जीडीपी को पांच लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का उद्देश्य है।


Advertisement