Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Accident : दो अलग-अलग सड़क हादसों में कइयों की मौत, मासूम बच्चे भी शामिल

CG Accident : दो अलग-अलग सड़क हादसों में कइयों की मौत, मासूम बच्चे भी शामिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें चाचा, भतीजा और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मातम में बदली खुशियां कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां बच्चे की छठी कार्यक्रम के लिए […]

Advertisement
  • February 16, 2025 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें चाचा, भतीजा और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मातम में बदली खुशियां

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां बच्चे की छठी कार्यक्रम के लिए सामान लेने जा रहे चाचा-भतीजे की बीच रास्ते में ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके बाद खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों में मातम छाया हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासन के समझाने के बाद ग्रामीणों का विरोध समाप्त हुआ. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

मुआवजा राशि देने की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह छठी कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक्टिवा से 3 लोग सब्जी लेने जा रहे थे. लौटने के दौरान ट्रेलर ने एक्टिवा सवारों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में प्रेमलाल केवट और बच्चू केवट की मौत हो गई। एक तीसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। मुआवजा राशि के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.

 

करतला थाना क्षेत्र की दूसरी घटना

दूसरी घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोंग दरहा में हुई। चुनाव प्रचार से लौट रहे एक मासूम बच्चे को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना से गांव में शोक की लहर है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

 

चुनाव प्रचार के दौरान हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रामीण तीन ट्रैक्टरों में सवार होकर चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. जहां से लौटते समय हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर को सरपंच प्रत्याशी का नाबालिग बेटा चला रहा था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.


Advertisement