रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. दिल्ली समेत पूरे देश की नजरें इस बात पर टिकी है कि कौन करेगा दिल्ली पर राज। तस्वीर साफ हो गई है और 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में वापसी की है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज से अवध […]
रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. दिल्ली समेत पूरे देश की नजरें इस बात पर टिकी है कि कौन करेगा दिल्ली पर राज। तस्वीर साफ हो गई है और 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में वापसी की है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज से अवध ओझा चुनाव हार गये हैं।
कालकाजी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी किसी तरह चुनाव जीत गईं है। आतिश ने भाजपा के बड़बोले नेता रमेश बिधूड़ी को हराया हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा, लेकिन अंत में बाजी वर्मा के हाथ लगी। प्रवेश वर्मा ने 3182 सीटों से अरविंद केजरीवाल को हराया है। जीत के बाद प्रवेश वर्मा केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे। प्रवेश वर्मा को इस चुनाव में सीएम का चेहरा माना जा रहा है।
जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन भाजपा के तरविंदर मारवाह ने उन्हें हरा दिया। कालकाजी से सीएम आतिशी और बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बीच मुख्य मुकाबला रहा। इस मुकाबले में सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं। आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया। वैसे भी नई दिल्ली सीट का इतिहास रहा है कि जो भी प्रत्याशी इस सीट से चुनाव लड़ता है वह दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता है।
जंगपुरा सीट से तरविंदर सिंह मारवाह को जीत मिली है। उन्होंने इस सीट से मनीष सिसोदिया को हराकर जीत दर्ज की है। जंगपुरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर थी। दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र कादियान ने जीत दर्ज की है। दिल्ली में 27 साल का सूखा खत्म करके बीजेपी अपनी सरकार बनाने वाली है।
अभी तक बीजेपी 5 सीटें जीत चुकी हैं 43 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी 6 सीटें जीत चुकी है और 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। रुझाने में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। अब बीजेपी की जीत के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।