Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh Election 2023: स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी का हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप

Chhattisgarh Election 2023: स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी का हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दोनों चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब सभी को 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है। इस दौरान नतीजों से पहले बीजेपी और कांग्रेस में जमकर बवाल मचा है। दरअसल, बीजेपी ने मतपत्र पेटियों और ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया। बता […]

Advertisement
BJP created ruckus outside the strong room
  • December 1, 2023 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दोनों चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब सभी को 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है। इस दौरान नतीजों से पहले बीजेपी और कांग्रेस में जमकर बवाल मचा है। दरअसल, बीजेपी ने मतपत्र पेटियों और ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया। बता दें कि दो दिन पहले बस्तर जिले में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर ट्रेजरी विभाग में रखी मतपत्र पेटियों में गड़बड़ी की आशंका जताई थी साथ ही उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की थी।

बीजेपी ने लगाए आरोप

इसी सिलसिले में गुरुवार की सुबह कोंडागांव सीट से बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर स्ट्रांग रूम के सामने जमकर हंगामा किया। बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम में ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एंट्री दी गई, जिनका नाम लिस्ट में नहीं था। ऐसे में बीजेपी ने मतपेटी बदलने और उसकी लूट की आशंका जताई है। लता उसेंडी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र देवांगन, जितेश गांधी और फकीरा का नाम लिस्ट में नहीं था, इसके बावजूद उन्हें स्ट्रांग रूम में एंट्री दी गई। जबकि बीजेपी के जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया। हालांकि प्रशासन के आश्वासन देने के बाद बीजेपी ने अपना धरना खत्म कर दिया।

क्या बोले प्रशासन अधिकारी?

दरअसल, कोंडागांव के जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को बीजेपी-कांग्रेस पार्टी से कुछ कार्यकर्ताओं की स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए लिस्ट जारी की थी, जिन्हें स्ट्रांग रूम में निरीक्षण के लिए एंट्री दी जानी थी। सबसे पहले जिला प्रशासन की टीम के साथ कांग्रेस की टीम ने निरीक्षण के लिए स्ट्रांग रूम में एंट्री की। प्रशासन अधिकारियों का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा लगाए गए आरोप सरासर गलत हैं। इसमें प्रशासन का किसी तरह से कोई हस्तक्षेप नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि केवल उन्हें ही निरीक्षण के लिए एंट्री दी गई थी जिनका नाम लिस्ट में था।

बेबुनियाद हैं बीजेपी के आरोप

दूसरी तरफ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की बौखलाहट से साफ जाहिर होता है कि वो सभी सीटों पर चुनाव हार रही है। इसलिए अपनी खीज निकालने के लिए प्रशासन के अधिकारियों और कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया। बकायदा सभी जगह सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए और इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।


Advertisement