Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Article 370 movie : छत्तीसगढ़ में Tax Free हुई ‘आर्टिकल 370’, CM साय ने देखी मूवी, जानें क्या कह दी दो बड़ी बात…

Article 370 movie : छत्तीसगढ़ में Tax Free हुई ‘आर्टिकल 370’, CM साय ने देखी मूवी, जानें क्या कह दी दो बड़ी बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि प्रदेश भर में मूवी Article 370 को टैक्स फ्री दिखाया जाएगा। इसकी घोषणा तब हुई जब खुद CM साय अपने तमाम मंत्रियों और परिवार संग शुक्रवार यानी 8 मार्च की रात को फिल्म देख हॉल से वापस लौट रहे थे। बता दें कि […]

Advertisement
Chhattisgarh 'Article 370' became tax free
  • March 9, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि प्रदेश भर में मूवी Article 370 को टैक्स फ्री दिखाया जाएगा। इसकी घोषणा तब हुई जब खुद CM साय अपने तमाम मंत्रियों और परिवार संग शुक्रवार यानी 8 मार्च की रात को फिल्म देख हॉल से वापस लौट रहे थे। बता दें कि मैग्नेटो मॉल में इसकी घोषणा की गई है। इससे पहले इस मूवी को टैक्स फ्री मध्यप्रदेश में की गई थी।

फिल्म से जुड़ी बातें CM साय ने की

मैग्नेटो मॉल में CM साय ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश भर में अब Article 370 मूवी को टैक्स फ्री दिखाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मूवी का जिक्र करते हुए कहा कि यह मूवी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आधारित है. इसके साथ ही कहा कि Article 370 मूवी बहुत अच्छी फिल्म है और इसे सभी लोगों को अवश्य देखना चाहिए।

मूवी पर CM साय ने कहा

बता दें कि Article 370 मूवी आने के बाद इनदिनों जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 खत्म करने वाली बातें चर्चा का विषय बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के तमाम मंत्रियों ने मूवी हॉल में यह मूवी देखी हैं। इसे देखने के बाद राज्य में Article 370 मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई है। घोषणा करते हुए CM साय ने कहा कि जम्मू कश्मीर जैसे राज्य में आर्टिकल 370 को निरस्त करना विशेष उपलब्धि है। माना जाता था कि यदि राज्य से इसे निरस्त कर दिया जाए तो घाटी में अशांति फैलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प के कारण यह सब संभव हुआ है।

CM साय ने यह भी कहा…

मुख्यमंत्री ने टैक्स फ्री एलान के दौरान कहा कि हमारी विचारधारा एक देश, एक विधान, एक निशान को लेकर है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 इस बुनियादी विचारधारा से असंगत थी. हमारे नेताओं ने आजादी के बाद से ही इसका कड़ा विरोध किया था. धारा 370 को हटाने का संकल्प हमने लिया था. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ. आज कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा है. भारत की एकता को लेकर यह बड़ा काम मोदी जी ने किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मूवी में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह से आर्टिकल 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था और इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया.


Advertisement