Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Amrit Bharat Station Scheme News : छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जानें कौन-कौन से स्टेशन हैं शामिल

Amrit Bharat Station Scheme News : छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जानें कौन-कौन से स्टेशन हैं शामिल

रायपुर। देश में आगामी कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ को लगभग 2700 करोड़ रुपए […]

Advertisement
21 railway stations will be renovated in Chhattisgarh
  • February 26, 2024 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। देश में आगामी कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ को लगभग 2700 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास तथा रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का उद्घाटन हुआ है।

जानें क्या है Amrit Bharat Station Scheme

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुरे देश में 2 हजार रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास व बुनियादी ढांचें का परियोजन होगा। इस योजना में छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 2700 करोड़ के कार्य का सौगात दिया है। इस योजना के तहत 21 रेलवे स्टेशनों पुनर्विकास होगा। इन 21 रेलवे स्टेशनों में विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यहां की कनेक्टिविटी को आधुनिक केंद्रों में तब्दील किया जाएगा।

इन स्टेशनों का होगा नवीनीकरण

छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास व शिलान्यास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। स्टेशनों में कोरबा, रायगढ़, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, जांजगीर नैला, चांपा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, बाराद्वार, निपनिया, मंदिरहसौद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, भिलाई स्टेशन शामिल हैं।


Advertisement