Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में CM की घोषणा के बाद 2 डिप्टी सीएम के नाम का इंतजार

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में CM की घोषणा के बाद 2 डिप्टी सीएम के नाम का इंतजार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की भारी बहुमत के साथ हुई जीत के बाद भी कई दिनों तक सीएम पद को लेकर संशय बना रहा। आखिरकार रविवार को बीजेपी ने विष्णुदेव राय के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि नए सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद अब प्रदेश में सरकार बनाने […]

Advertisement
Chhattisgarh Politics
  • December 11, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की भारी बहुमत के साथ हुई जीत के बाद भी कई दिनों तक सीएम पद को लेकर संशय बना रहा। आखिरकार रविवार को बीजेपी ने विष्णुदेव राय के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि नए सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद अब प्रदेश में सरकार बनाने की कवायद शुरु कर दी गई है। ऐसे में मंत्रीमंडल में कौन-कौन से विधायक शामिल होंगे इसकी चर्चाएं शुरु हो गई हैं।

13 दिसंबर को शपथ समारोह

जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के सीएम और अन्य नेता उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम विष्णु देव साय को 2 डिप्टी सीएम और 10 सदस्यीय मंत्रीमंडल का साथ मिलेगा।

बृजमोहन अग्रवाल बन सकते हैं प्रोटेम स्पीकर

वहीं दूसरी तरफ ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है। साथ ही समान्य वर्ग के 4 और ओबीसी व आदिवासी वर्ग से 5-5 विधायकों को मंत्री के लिए चयनित किया जाएगा। दरअसल आदिवासी वर्ग से सीएम चुने जाने के बाद अब 4 नाम ही शेष हैं। जबकि डिप्टी सीएम पद के लिए ओबीसी से अरुण साव और सामान्य वर्ग से विजय शर्मा का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग इस बार मंत्रिमंडल में दबदबा बना सकता है। जिसमें बिलासपुर संभाग से 3-4, सरगुजा संभाग से 3, रायपुर संभाग से 2-3 और दुर्ग संभाग से 2 नाम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।


Advertisement