Naxalite attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने नापाक इरादे को अंजाम देते हुए नए सुरक्षा बल कैंप पर हमला किया। दरअसल नक्सलियों ने नए कैंप पर यूबीजीएल यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर हमला किया। इसके बाद नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर […]
Naxalite attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने नापाक इरादे को अंजाम देते हुए नए सुरक्षा बल कैंप पर हमला किया। दरअसल नक्सलियों ने नए कैंप पर यूबीजीएल यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर हमला किया। इसके बाद नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से 5-5 किलो के 6 आईईडी मिले हैं। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बता दें कि गुंडम इलाके में सुरक्षाबलों ने नया कैंप बनाया है। दोपहर 1 बजे के बाद नक्सलियों ने इस कैंप पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की तरफ से भी गोलीबारी की गई। इलाके में सर्चिंग के दौरान 5-5 किलोग्राम के 6 आईईडी बरामद हुए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। नक्सलियों का प्रभाव कम करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा कैंपों का निर्माण किया जा रहा है। आज नक्सलियों ने निर्माणाधीन कैम्पों पर हमला कर दिया ताकि काम रुक जाये। हालांकि जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़े हमले की फिराक में थे।