Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP-CG : भिंड में अब शनिवार-रविवार को भी खुलेंगे सरकारी दफ्तर, छत्तीसगढ़ में बदला मौसम

MP-CG : भिंड में अब शनिवार-रविवार को भी खुलेंगे सरकारी दफ्तर, छत्तीसगढ़ में बदला मौसम

MP-CG News: मध्य प्रदेश के भिंड में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार और रविवार को भी सरकारी दफ्तर खोलने का आदेश जारी किए हैं .

Advertisement
cn
  • May 17, 2025 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

MP-CG News: मध्य प्रदेश के भिंड में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार और रविवार को भी सरकारी दफ्तर खोलने का आदेश जारी किए हैं . दूसरी तरफ ग्वालियर में गर्मी से 2 लोगों की मौत हो गयी हैं . इधर छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने एक कड़ा कदम उठाया हैं . पहली बार शनिवार और रविवार को भी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिंड जिले के सभी विभाग प्रमुखों के लिए निर्देशित जारी किया कि जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन पेंडिंग है वह शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे . राजस्व , परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ, महिला बाल विकास, खनिज, जिला पंचायत, नगर पालिका सहित सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करेंगे शनिवार रविवार को भी अब अधिकारी कर्मचारियों को अपने-अपने विभागों में बैठना पड़ेगा.

इधर, छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं . भीषण गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को फिलहाल राहत मिली है. शनिवार को तेज अंधड़, गरज-चमक और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने भी 17 से 21 मई तक के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी हैं तो वहीं राजनांदगांव, महासमुंद और आस-पास के जिलों में यलो एलर्ट जारी किया गया है.


Advertisement