Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mahtari Vandana Yojana: आज से करें अप्लाई, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए

Mahtari Vandana Yojana: आज से करें अप्लाई, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है महतारी वंदन योजना। जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि 5 फरवरी यानी आज से इस योजना के लिए फॅार्म भरा जाएगा. 20 फरवरी फॅार्म भरने की आखिरी डेट है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1 […]

Advertisement
Apply from today, women will get Rs 1000 every month
  • February 5, 2024 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है महतारी वंदन योजना। जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि 5 फरवरी यानी आज से इस योजना के लिए फॅार्म भरा जाएगा. 20 फरवरी फॅार्म भरने की आखिरी डेट है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए भेजे जाएंगे. तो ऐसे में हम आपको बता दें कि इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और इसका आवेदन कैसे करना होगा।

महतारी वंदन योजना

विष्णुदेव साय सरकार महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की शादीशुदा महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपये यानी सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने जा रही है। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के निवासी महिला को ही मिलेगा। इस का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र देना होगा।

राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिया गया निर्देश

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि अगर महिला लाभार्ती के पास मोबाइल नहीं है तो वो इसकी जगह अपना राशन कार्ड की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ जमा करें। इसके साथ ही अगर महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास विवाह पंजीयन दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र दे सकती है।

ये होंगे पात्र –

इस योजना का लाभ 21 वर्ष पूर्ण हो गई महिला को मिलेगा. आवेदक महिला छत्तीसगढ़ राज्य का मूलनिवासी व स्थाई निवासी होना चाहिए।
परित्यकता, विधवा, तलाकशुदा महिला को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

क्या -क्या है, आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी
पासपोर्ट साइज की फोटो
वोटर आईडी कार्ड या अन्य पहचान पत्र
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो
आवेदक महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तक होने चाहिए.
आधार से आवेदक का बैंक खाता नंबर लिंक होना चाहिए.

यहां होगा आवेदन

ऑनलाइन आवेदन जमा करने लिए https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा.
इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाइल एप पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है.

इससे भी हो सकता है आवेदन

आंगनबाड़ी केंद्र के लॉगिन आईडी से
ग्राम पंचायत सचिव के लॉगिन आईडी से
बाल विकास परियोजना कार्यालय के लॉगिन आईडी से
आवेदक स्वयं पोर्टल ऑनलाइन आवेदन
नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारियों के लॉगिन आईडी से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है.


Advertisement