Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट, मौसम होगा सुहाना

Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट, मौसम होगा सुहाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया। मध्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर समेत दुर्ग संभागों के जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में मध्य स्तर की वर्षा मौसम विभाग के मुताबिक एक गहरा अवदाब […]

Advertisement
Heavy Rain
  • September 10, 2024 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया। मध्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर समेत दुर्ग संभागों के जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कुछ इलाकों में मध्य स्तर की वर्षा

मौसम विभाग के मुताबिक एक गहरा अवदाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगामी 24 घंटे में उत्तर ओडिशा और उत्तर छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से 24 घंटे मानसून सक्रिय रहेगा। बुधवार से एक बार फिर वर्षा की गतिविधियों में गिरावट देखने को मिल सकती है। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा रिकॉर्ड की गई।

इन इलाकों में हुई बारिश

तीन स्थानों पर मूसलाधार बारिश, 13 स्थानों पर ज्यादा भारी व 19 इलाकों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा वर्षा बीजापुर के भैरमगढ़ में हुई है जहां 210 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं कोहकामेटा में 200 मि.मी, तोंगपाल में 180 मि.मी, सुकमा में 170 मि.मी, गंगालूर में 160 मि.मी की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं बस्तानार में 140 मि.मी, बड़े बचेली में 130 मि.मी, दंतेवाड़ा में 110 मि.मी, धनोरा में 100 मि.मी, केशकाल में 90 मि.मी, चारामा में 80 मि.मी का बारिश दर्ज की गई है।


Advertisement