छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. पिछले हफ्ते हुई झमाझम बारिश के बाद से एक बार फिर से यहां बारिश की आशंका जताई गई है.
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. पिछले हफ्ते हुई झमाझम बारिश के बाद से एक बार फिर से यहां बारिश की आशंका जताई गई है. बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तहत छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने घर से निकलने से पहले सतर्क होने की चेतावनी जारी की है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. पिछले हफ्ते हुई झमाझम बारिश के बाद से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मौसम बिगड़ता दिख रहा है.
पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ -साथ झमाझम बारिश भी हुई है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही इन हवाओं की वजह से प्रदेश में अंधड़ जैसे हालात बने हुए थे. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में फिर से ऐसे हालात हो सकते हैं.
मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 11 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना की भी संभावना हैं.
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, और बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है और इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इनमें प्रमुख रूप से जशपुर, रायगढ़, गरियाबंद, बेमेतरा, कवर्धा सहित प्रदेश के कई हिस्से शामिल हैं.
मौमस विभाग के मुताबकि प्रदेश में एक-दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा. हल्की से मध्यम बारिश और आंधी तूफान की संभावना बनी रहेगी. ऐसे में लोगों को दिनभर की चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी.