Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ के 23 साल पूरे, CM बघेल बोले- राज्य स्थापना दिवस एक भावना है

Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ के 23 साल पूरे, CM बघेल बोले- राज्य स्थापना दिवस एक भावना है

रायपुर। छत्तीसगढ़ 1 नवंबर यानी आज अपने 23 साल पूरा होने पर 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव करीब है। प्रदेश में दो चरण में वोटिंग होगा। ऐसे में चुनावी माहौल के बीच नेताओं का जुबानी जंग भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि राज्य में चुनावी मौसम में […]

Advertisement
Chhattisgarh completes 23 years
  • November 1, 2023 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ 1 नवंबर यानी आज अपने 23 साल पूरा होने पर 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव करीब है। प्रदेश में दो चरण में वोटिंग होगा। ऐसे में चुनावी माहौल के बीच नेताओं का जुबानी जंग भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि राज्य में चुनावी मौसम में आए राज्य की स्थापना दिवस पर बधाई के साथ-साथ नेताओं की बयानबाजी भी तेजी से बढ़ रही है। वहीं इस मौके पर राज्य के पूर्व CM रमन सिंह ने कहा हैं कि इस साल का चुनाव का नतीजा प्रदेश के युवाओं का फ्यूचर तय करेगा। हालांकि दूसरी तरफ मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य में विकास का दावा करते हुए कहा कि आज प्रदेश अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्थापना दिवस ही नहीं बल्कि एक भावना भी है। प्रदेशवासियों का भावना छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ है।

आज 24वां स्थापना दिवस

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश से 1 नवंबर 2000 में अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई थी। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4 विधानसभा चुनाव हुआ है। इस दौरान 1 बार कांग्रेस और 3 बार भाजपा की सत्ता पर राज रही है। वहीं मध्यप्रदेश से अलग होने से पहले दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी। बता दें कि मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी बने थे। वहीं अब तक की बात करें तो प्रदेश में अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल 23 साल तक CM रह चुके हैं। पूर्व CM रमन सिंह का कार्यकाल 15 वर्ष रहा जो आज तक की अवधि में सबसे लंबा है।

कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर

राज्य के 24वें स्थापना दिवस पर इस साल फिर से विधानसभा चुनाव के माहौल बना हुआ है। ऐसे में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच इस चुनाव में कड़ी टक्कर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व CM रमन सिंह ने कहा हैं कि 1 नवंबर वहीं दिन है जब देश के पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश का गठन किया था। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हमारा छत्तीसगढ़ युवा अवस्था में पहुंच गया है। इसके साथ ही वह कहते हैं कि प्रदेश के युवाओं का फ्यूचर तय करता है कि 2023 में होने वाले चुनावी नतीजा क्या होगा? मौके पर रमन सिंह ने बोला कि राज्य में मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार को जमकर बढ़ावा दिया है।

बघेल बोले पुरखों का सपना साकार हो रहा

राज्य के स्थापना दिवस के शुभ मौके पर CM भूपेश बघेल ने पहले तो प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाइयाँ दी इसके साथ उन्होंने विकास का दावा भी किया। मौके पर वह अपने पुरखों को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देख रखा था वह आज साकार हो गया है। राज्य में जनजीवन में पहले के अपेक्षा अधिक बदलाव हुआ है। राज्यों में अनेक नवाचारी कार्यों की शुभारंभ हुई है।


Advertisement