Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Election Live: कांकेर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, कांग्रेस प्रत्याशी को सजा देने की दी चेतावनी

Chhattisgarh Election Live: कांकेर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, कांग्रेस प्रत्याशी को सजा देने की दी चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण के 20 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें बस्तर की 12 और दुर्ग की आठ […]

Advertisement
chhattisgarh 1st phase election
  • November 7, 2023 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण के 20 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें बस्तर की 12 और दुर्ग की आठ विधानसभा सीटें हैं। इसी बीच कांकेर के पंखाजूर में नक्सलियों ने कांग्रेस उम्मीदवार रूप सिंह पोटाई और पूर्व विधायक मन्तु राम पवार के खिलाफ पर्चे फेंके। बता दें कि नक्सलियों ने स्टेट हाइवे क्रमांक 25 में बांदे के निकट पर्चा फेंका जिसमें दोनों नेताओं को जनअदालत ने सजा देने की चेतावनी दी।

डरकर भागे नक्सली

प्रदेश के नारायणपुर जिला के ओरछा थाना के तादुर के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। STF को अपने पर भारी पड़ता देखकर नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं सभी जवान सुरक्षित हैं और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बता दें कि कांकेर के बांदे इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद AK-47 बरामद किया गया।

3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

राज्य में कुल मतदान- 60.92 %
बस्तर- 56.28%
जगदलपुर- 60.75%
कवर्धा-63.03 %
पंडरिया- 60.40%
चित्रकोट 58.02%
राजनांदगांव-63.18 %


Advertisement