Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh: गर्ल्स हॉस्टल की छत से 8 छात्राओं ने लगाईं छलांग, मचा हड़कंप

Chhattisgarh: गर्ल्स हॉस्टल की छत से 8 छात्राओं ने लगाईं छलांग, मचा हड़कंप

रायपुर। कोरबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में एक छात्रावास में शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया. जहां छात्रावास की छत से छलांगकर 8 छात्राएं फरार हो गई। छत से 8 लड़कियों ने लगाई छलांग जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले में एक […]

Advertisement
Chhattisgarh: 8 girl students jumped from the roof of girls hostel, created a stir
  • October 6, 2023 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। कोरबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में एक छात्रावास में शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया. जहां छात्रावास की छत से छलांगकर 8 छात्राएं फरार हो गई।

छत से 8 लड़कियों ने लगाई छलांग

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले में एक गर्ल्स हॉस्टल की छत से कूदकर 8 लड़कियां भाग निकली. जब आसपास के लोगों को इस खबर के बारे में जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. छात्रावास प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी तुरंत ही कटघोरा पुलिस को दी. जिसके बाद घंटों मशक्त की और तानाखार के पास से सभी बच्चे बरामद कर लिए गए हैं।

घर जाने के लिए भागीं छात्राएं

बता दें कि NGO के माध्यम से गर्ल्स हॉस्टल में 39 लड़कियां पढ़ रही हैं. बताया जा रहा है कि छात्रावास से घर जाने के लिए सभी छात्राएं भागी थी. यह छात्रावास कटघोरा के भारत भवन खुटरीगढ़ में संचालित है. स्पायर एनजीओ (NGO) दिल्ली की कंपनी है. जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को छोड़ चुके बच्चों को पढ़ा रही है।


Advertisement