रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक बढ़ गया है। आने वाली पश्चिमी हवा के प्रभाव से एक सप्ताह के अन्दर बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं। अभी आने वाली हवा नमी युक्त है, जिसके असर से दिन […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक बढ़ गया है। आने वाली पश्चिमी हवा के प्रभाव से एक सप्ताह के अन्दर बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं। अभी आने वाली हवा नमी युक्त है, जिसके असर से दिन में भी बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं और धूप का असर कम है।
रायपुर में ठंड का असर कम है। वहीं बाहरी इलाकों में ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है। आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादलों की वजह से रात का तापमान लगतार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में रायपुर का पारा 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने इसके और अधिक होने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञ HP चंद्रा के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव होने की उम्मीद कम है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अब दो दिशाओं से हवा का आगमन हो रहा है। जिसकी वजह से बनने वाले विंड शेयर जोन से कुछ इलाकों में छाए बादल भी बरसेंगे। अगले 24 घंटे में सरगुजा संभाग के 1-2 जिलों में बूंदाबांदी अथवा हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। एक सप्ताह के अन्दर मौसम में बदलाव की स्थिति देखने को मिलेगी।