Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी को पेश होगा बजट, प्रस्तावों के लिए बैठकों का दौर जारी

छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी को पेश होगा बजट, प्रस्तावों के लिए बैठकों का दौर जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का आगाज 24 फरवरी से शुरू होगा। इस साल बजट को लेकर सभी विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी एक के बाद एक सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बजट प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। चर्चा में […]

Advertisement
Budget will be presented on February 24
  • February 19, 2025 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का आगाज 24 फरवरी से शुरू होगा। इस साल बजट को लेकर सभी विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी एक के बाद एक सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बजट प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।

चर्चा में मौजूद रहें अधिकारी

सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विभागों के बजट प्रस्ताव पर भी ओपी चौधरी की उपस्थिति में चर्चा की गई। बजट चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल समेत सभी विभागों के सचिव और संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 को लेकर आयोजित बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, मछली पालन, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामोद्योग, पशुपालन विभाग, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन, पर्यटन एवं संस्कृति, उच्च शिक्षा विभाग, जनशिकायत निवारण, परिवहन, वाणिज्यिक कर (आबकारी), जनसंपर्क, विमानन, खनिज साधन, सुशासन एवं अभिसरण, ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई है।

17 बैठकें होंगी आयोजित

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ बैठक कर उनके विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने इस साल के बजट को बेहद खास बताया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का आगाज 24 फरवरी से होगा। इस साल के बजट सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में पेश करेंगे। इससे पहले सभी विभागों के बजट और नवीन मद प्रस्तावों पर मंत्रियों और अधिकारियों संग वित्त मंत्री के बैठकों का दौर जारी है।

Tags

budget

Advertisement