पाकिस्तान से तनाव के बीच आज (7 मई) को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की प्रैक्टिस होगी। मॉकड्रिल में छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर भी शामिल है। भिलाई स्टील प्लांट को देखते हुए दुर्ग को अलर्ट पर रखा गया है। सिविल डिफेंस को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी […]
पाकिस्तान से तनाव के बीच आज (7 मई) को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की प्रैक्टिस होगी। मॉकड्रिल में छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर भी शामिल है। भिलाई स्टील प्लांट को देखते हुए दुर्ग को अलर्ट पर रखा गया है।
सिविल डिफेंस को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-3 कम सेंसेटिव है। इसमें दुर्ग कैटेगरी-2 में शामिल होता हैं । कलेक्टर ने बताया कि, शाम 4 बजे से जगह-जगह में सायरन बजाए जाएंगे।
इसके बाद सिविल डिफेंस वॉर की मॉकड्रिल शुरू होगी। इसमें नागरिकों को हवाई हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह इसलिए किया जा रहा है, जिससे अगर एयर अटैक की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
आज होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर कलेक्ट्रेट दफ्तर में मंगलवार को एक बैठक भी हुई। दुर्ग संभाग कमिश्नर आईजी और कलेक्टर के नेतृत्व में हुई बैठक में पुलिस सेंट्रल फोर्स और सिविल के अधिकारी शामिल होंगे । बताया गया कि, पैनिक सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करें
देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान हुई थी। दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था , जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी । इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव बढ़ गया है। सरकार किसी भी संभावित खतरे से पहले तैयारी करना चाहती है।
– [ ] सायरन बजाए जाएंगे और चेतावनी दी जाएगी।
– [ ] इंडियन एयर फोर्स से रेडियो और हॉटलाइन के ज़रिए से संपर्क किया जाएगा।
– [ ] कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम एक्टिव रहेंगे ।
– [ ] आम लोगों और छात्रों को ड्रिल के दौरान सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी।
– [ ] फायर ब्रिगेड, वार्डन, रेस्क्यू टीम जैसी सेवाएं सक्रिय होगी
– [ ] ब्लैकआउट और जरूरी ठिकानों को छिपाने की प्रक्रिया में जांच की जाएगी।
– [ ] लोगों को निकालने की योजना पर अभ्यास करवाया जाएगा।
– [ ] बंकरों की सफाई और उपयोग होने की तैयारी भी करी जाएगी।