रायपुर: रणजी ग्रुप स्टेज के 117वें मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ टीम जीत की तरफ बढ़ रहीं है। तीसरे दिन ख़त्म का खेल खत्म होने तक गोवा को ऑल आउट करके उन्हें फिर से बैटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह ने आमंत्रित किया। टेस्ट क्रिकेट की भाषा में इसे फॉलो ऑन कहते है। अर्थात क्रिकेट […]
रायपुर: रणजी ग्रुप स्टेज के 117वें मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ टीम जीत की तरफ बढ़ रहीं है। तीसरे दिन ख़त्म का खेल खत्म होने तक गोवा को ऑल आउट करके उन्हें फिर से बैटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह ने आमंत्रित किया। टेस्ट क्रिकेट की भाषा में इसे फॉलो ऑन कहते है। अर्थात क्रिकेट के खेल में एक टीम जिसने दूसरे बल्लेबाज़ी की और पहले वाली टीम की तुलना में काफी कम रन बनाये हो इसके बाद सामने वाले कप्तान फिर से बल्लेबाज़ी के लिए बुला लें।
छत्तीसगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के पर 531 का विशाल स्कोर बना कर पारी घोषित की। बढ़त बनाने के इरादे से उतरी गोवा टीम 359 रन पर आल आउट हो गई। गोवा की तरफ से स्नेहल कौथंकर 193 गेंदों पर 147 बनाकर नाबाद रहें दूसरी ओर से गोवा टीम का विकेट गिरता रहा। गोवा की पहली पारी में स्नेहल कौथंकर के आलावा टीम के ओपनर ईशान गाडेकर ने 80 रन की शानदार पारी खेली। इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका।
गोवा के खिलाफ छत्तीसगढ़ की बॉलिंग बहुत अच्छी रही रवि किरण और शुभम अग्रवाल 3 – 3 विकेट लिए। इसके साथ ही अजय मंडल और वासुदेव बरेठ 2 -2 विकेट लेने में सफल रहें। छत्तीसगढ़ टीम की शानदार बॉलिंग की बदौलत गोवा को 359 रन पर आल आउट करके फॉलो ऑन देने में कामयाब रही। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक गोवा टीम बिना विकेट गवाए 4 रन बना लिए है।
छत्तीसगढ़ टीम को आखिरी दिन 10 विकेट की दरकार है, वहीं गोवा टीम को इस मैच को ड्रा करने के लिए कोशिश करनी है कि छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा विकेट न दें। ऐसे में मैच के आखिरी दिन बैट और बॉल की अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
मुंबई से गोवा टीम में शिफ्ट हुए अर्जुन तेंदुलकर पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 32 रन पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अर्जुन 12 ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो सके।
मैच में छत्तीसगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ओपनर अनुज तिवारी और शशांक चंद्राकर के शतकीय साझेदारी के बदौलत टीम ने 531 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही कप्तान हरप्रीत सिंह 96 और आशुतोष सिंह ने 55 रन का बहुमूल्य योगदान दिए।