Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान, इस तरह देख सकते हैं लाइव कार्यक्रम

आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान, इस तरह देख सकते हैं लाइव कार्यक्रम

रायपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज यानी 13 फरवरी को अपने नए कप्तान की घोषणा करने वाली है। गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए टीम के कैप्टेन का ऐलान करेगी। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस RCB की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन टीम ने उन्हें […]

Advertisement
RCB's new captain
  • February 13, 2025 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

रायपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज यानी 13 फरवरी को अपने नए कप्तान की घोषणा करने वाली है। गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए टीम के कैप्टेन का ऐलान करेगी। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस RCB की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए ना तो रिटेन किया और ना ही मेगा ऑक्शन में दोबारा खरीदा।

कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

अब 18वें सीजन के लिए टीम आज कप्तान का चुनाव करेंगी। कप्तान के नाम की घोषणा करने वाले कार्यक्रम को आप लाइव देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस कार्यक्रम को कब और कैसे लाइव देख सकते हैं। आरसीबी आज यानी 13 फरवरी, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान की घोषणा करेगी। कप्तानी की घोषणा वाले कार्यक्रम को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा। आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की कप्तानी के लिए विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है।

टीम की कमान हाथ में ली

बता दें कि कोहली ने 2021 तक टीम की कमान अपने हाथ में ली थी। इसके बाद कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी। कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली। अब 2025 में डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में फैंस अटकले लगा रहे है कि विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी के कैप्टने बन सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम किस खिलाड़ी को नया कप्तान चुनती है।

रजत पाटीदार भी रेस में

कोहली के अतिरिक्त भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार का नाम भी कप्तान के रूप में चर्चा में है। पाटीदार को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का एक्सपीरियंस है। इसके अतिरिक्त पाटीदार आरसीबी के लिए भी अच्छा करते हुए नजर आ रहे हैं।


Advertisement