रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां आज यानी बुधवार 2 अप्रैल को बेंगलुरू पहुंचने वाला है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज बेंगलुरू और गुजरात का मैच होना है। आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश होती है। […]
रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां आज यानी बुधवार 2 अप्रैल को बेंगलुरू पहुंचने वाला है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज बेंगलुरू और गुजरात का मैच होना है। आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश होती है।
ऐसे में अगर बेंगलुरू में फिर से हाई स्कोरिंग मुकाबला हो तो इसमे कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि यहां अक्सर 200 प्लस के स्कोर बनते हैं। एक सीजन में कई बार ऐसा होता है इसमे कोई हैरानी की बात नहीं है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वालों की बल्ले-बल्ले होती है। वहीं गेंदबाजों के लिए यह मैदान को कब्रगाह माना जाता है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
अब तक यहां आईपीएल के 96 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 41 मैचों में उस टीम की जीत हुई जिसने पहले बल्लेबाजी की। जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 मुकाबले जीती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हाई स्कोरिंग वेन्यू है, क्योंकि इसकी बाउंड्री भी छोटी हैं।
वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें तो 69 फीसदी के लगभग विकेट तेज गेंदबाजों के हाथ लगते हैं। स्पिनरों को 31 फीसदी विकेट मिलते हैं।
स्पिनरों ने यहां 300 से ज्यादा विकेट निकाले हैं। जबकि पेसर्स को 700 के लगभग विकेट मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेसर्स को विकेट तो मिलते हैं, लेकिन स्पिनर भी मैच में अपना अहम योगदान देते हैं। आरसीबी और जीटी के अब तक के आईपीएल अभियान की बात करें तो बेंगलुरू की टीम ने दो मुकाबले घर के बाहर जीते हैं। वहीं गुजरात ने अब तक घर पर दो मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच में टीम को हार मिली, जबकि दूसरे मैच में जीत मिली।