रायपुर। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी विधिपूर्वक पूजा की जाती है। इस दिन व्रत करने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसके अतिरिक्त, इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति में सुधार होता है। मंगलवार के […]
रायपुर। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी विधिपूर्वक पूजा की जाती है। इस दिन व्रत करने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसके अतिरिक्त, इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति में सुधार होता है। मंगलवार के व्रत में महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाए तो हनुमान जी नाराज हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है। ऐसे में जो व्यक्ति हनुमान की आराधना या व्रत रखते हैं, उन्हें तामसिक भोजन जैसे मांस- मछली, लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए। हनुमान जी ब्रह्मचारी और सात्विक भगवान हैं, इसलिए मंगलवार के दिन केवल सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए।
हनुमान जी की पूजा के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से शुद्ध होना जरूरी है। बिना स्नान किए इनकी पूजा नहीं करना चाहिए। साथ ही मंदिर को गंदा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से भगवान हनुमान नाराज हो जाते हैं। ऐसे में पूजा से पहले मन और तन को शुद्ध करना चाहिए। साथ ही स्नान करके मंदिर को साफ करें।
कई व्यक्ति केवल दिखावे या दूसरों को प्रभावित करने के लिए हनुमान जी की पूजा करते हैं। हनुमान जी को सच्ची भक्ति और विनम्रता ही खुश कर सकती है। ऐसे में पूजा करते समय मन में भक्ति का भाव रखना चाहिए। न कि दिखावे के लिए पूजा करनी चाहिए।
हनुमान चालीसा का पाठ दिन के किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन रात के समय इसे करने के लिए कुछ खास नियमों का पालन करना होता है। रात में इसे ऊंचे स्वर में नहीं पढ़ना चाहिए। साथ ही पढ़ते समय ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हो सके तो किसी शांत स्थान पर ही इसका पाठ करें।