Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CGPSC पर उठे सवाल पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को घेरा

CGPSC पर उठे सवाल पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को घेरा

रायपुर : छत्तीसगढ़ PSC 2021 की परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है और रिजल्ट रद्द करने की मांग कर रही है। प्रदेश में अधिकारी चयन की इस बड़ी परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। क्या बोले सीएम संबंधित खबरें […]

Advertisement
  • May 17, 2023 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर : छत्तीसगढ़ PSC 2021 की परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है और रिजल्ट रद्द करने की मांग कर रही है। प्रदेश में अधिकारी चयन की इस बड़ी परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

क्या बोले सीएम

सीएम बोले सोशल मीडिया में जो बातें उठ रही हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर बीजेपी के पास परीक्षा में गड़बड़ी के कोई भी सबूत हैं तो भाजपा सबूत सामने रखे, हम जांच कराएंगे। सिर्फ आरोप लगाने से बीजेपी का कद बड़ा नहीं होगा। बीजेपी नेताओं के बच्चों को अगर विधानसभा या लोकसभा में टिकट दिया जाता है। तब कहा जाता है कि योग्यता के आधार पर दिया गया है, लेकिन जब अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का चयन PSC की परीक्षा में हो जाता है, तो सवाल उठाए जा रहे हैं। ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है। बीजेपी प्रदेश का माहौल खराब कर रही है।

ED करती है थर्ड डिग्री टॉर्चर

सीएम बोले छत्तीसगढ़ में ईडी ठीक उसी तरह से जेब में पर्ची लेकर घूम रही है। जैसे ट्रेफिक पुलिस चालान की पर्ची लेकर घूमती है। ED कांग्रेस नेताओं को थर्ड डिग्री टॉर्चर दे रही है, जो की गलत है। ED का मकसद सरकार की छवि को खराब करना है।


Advertisement