Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh: CWC की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी डिटेल

Chhattisgarh: CWC की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी डिटेल

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान कर दिया है. इस सूची में 39 वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जगह दी गई है. जबकि फूलादेवी नेताम को स्थायी सदस्य बनाया गया है। लिस्ट में कुल 39 नेता […]

Advertisement
  • August 20, 2023 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान कर दिया है. इस सूची में 39 वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जगह दी गई है. जबकि फूलादेवी नेताम को स्थायी सदस्य बनाया गया है।

लिस्ट में कुल 39 नेता शामिल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में कांग्रेस के 18 नेताओं के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जारी सूची में 32 स्थाई आमंत्रित सदस्य, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, 9 विशेष आंमत्रित सदस्य और सेवा दल के अध्यक्षों को जगह मिली है। इसके अतिरिक्त कार्यसमिति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया था. इसमें सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 35 करने की संभावना जताई गई थी लेकिन नई कार्यसमिति में 39 लोगों का शामिल किया गया है।

कार्य समिति में इन्हें भी मिली जगह

कांग्रेस कार्य समिति में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एके एंटनी, मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, शशि थरूर, एके एंटनी, प्रियंका गांधी, अशोक चव्हाण, गौरव गोगोई, अंबिका सोनी, दीपक बावरिया, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी, नासिर हुसैेन, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कुल 39 नेता शामिल हैं।


Advertisement