Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh :BJP की दूसरी परिवर्तन यात्रा के लिए जशपुर रवाना हुआ रथ

Chhattisgarh :BJP की दूसरी परिवर्तन यात्रा के लिए जशपुर रवाना हुआ रथ

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर जिले से 16 सितंबर को निकलने वाली है. इसे लेकर आज गुरूवार को रायपुर से रथ रवाना किया गया। इस दौरान प्रदेश भाजपा दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई से हिंदू विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद रथ को रवाना किया गया। विधायक ने दिखाई रथ को […]

Advertisement
Chhattisgarh: Rath leaves for Jashpur for BJP's second Parivartan Yatra
  • September 14, 2023 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर जिले से 16 सितंबर को निकलने वाली है. इसे लेकर आज गुरूवार को रायपुर से रथ रवाना किया गया। इस दौरान प्रदेश भाजपा दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई से हिंदू विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद रथ को रवाना किया गया।

विधायक ने दिखाई रथ को हरी झंडी

जानकारी के मुताबिक रायपुर दक्षिण से भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बीजेपी की दूसरी परिवर्तन रैली के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे. जहां विधायक और सांसद दोनों नेताओं ने रथ पर सवार होकर बीजेपी का झंडा लहराया। इस दौरान पार्टी के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

16 सितंबर को जशपुर से निकलेगी यात्रा

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि दो दिन बाद यानी 16 सितंबर को ये यात्रा छत्तीसगढ़ के जशपुर से निकलेगी। परिवर्तन यात्रा जन जागरण के लिए, जन-जन तक पहुंचने के लिए, केंद्रीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए, लाभार्थियों के सम्मेलन करने के लिए और कांगेस की भूपेश सरकार के भ्रष्ट्राचार को उजागर करने के लिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है।

यात्रा में लाखों लोग होंगे शामिल

बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा 12 दिन में छत्तीसगढ़ के दो संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर एक हजार 261 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं के अलावा कई रोड शो भी होंगे। इसके संयोजक मोतीलाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव और सांसद गुहाराम अजगले होंगे। इस यात्रा में लाखों लोग शामिल होंगे।


Advertisement