रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी लगातार सक्रियता बढ़ा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवंत मान ने कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पंजाब में विधायकों की पेंशन […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी लगातार सक्रियता बढ़ा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवंत मान ने कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पंजाब में विधायकों की पेंशन कम कर दी. यही वजह है कि पंजाब में करोंड़ों रुपये बच रहे हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में शिक्षा की गांरटी दी है. पिछले पांच महीनों में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं।
एयरपोर्ट रोड स्थित जैन मानस भवन में सभा को संबोधित करने के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारे नेताओं ने बड़े-बड़े नेताओं को हराया है. पंजाब में 660 मोहल्ला क्लिनिक खोले। जहां 40 किस्म की दवाई मुफ्त में मिल रही हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में तीर्थ यात्रा की गारंटी दी. प्रदेश में बुजुर्गों को निशुल्क में तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. हमने पंजाब में घूसखोरी बंद कर दी है. हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी देते हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने बीते दिनों कहा था कि हमारी पार्टी वादे नहीं करती, झूठे वादे करना बीजेपी और कांग्रेस का काम है, हम गारंटी देते हैं. जनता के लिए कामों की गारंटी दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल रायपुर में देंगे. जैसे दिल्ली और पंजाब में सरकार बनने के बाद जो गारंटियां आम आदमी पार्टी ने दी थी, उन्हें पूरा किया।