Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh: प्रियंका ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- धान खरीदी का श्रेय लेते हैं मोदी

Chhattisgarh: प्रियंका ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- धान खरीदी का श्रेय लेते हैं मोदी

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ का दौरा जारी है. इसी बीच आज गुरूवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची हैं। आवारा पशु से परेशान है किसान- प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के […]

Advertisement
Chhattisgarh: Priyanka targeted the Centre, said- Modi takes credit for purchasing paddy.
  • September 21, 2023 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ का दौरा जारी है. इसी बीच आज गुरूवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची हैं।

आवारा पशु से परेशान है किसान- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रायपुर हवाईअड्डे पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और पार्टी के अन्य नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद अब महासचिव प्रियंका गांधी भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हैं. भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी शामिल होने के दौरान बड़ी जनसभा को संबोधित कर रही हैं. भिलाई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने सुना कि पीएम नरेंद्र मोदी धान खरीदी का श्रेय लेते हैं. मैं पूछती हूं कि अगर मोदी सरकार ही छत्तीसगढ़ का धान खरीद रही है तो उत्तर प्रदेश के किसान धान 1200-1400 रुपए में क्यों बेच रहे हैं? वहां तो उनकी ही सरकार है. आवारा पशु से लोग परेशान हैं। अपनी खेती की रखवाली के लिए लोगों को पूरी रात खेत में बैठना पड़ रहा है. हमने यह समस्या छत्तीसगढ़ में हल की है।

राजनीतिक में इस्तेमाल होती है धर्म की बात – प्रियंका

भिलाई में एक जनसभा के संबोधन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता जागरुक तब भी थी और जनता जागरुक अब भी है लेकिन अब जनता के जज़्बात का इस्तेमाल हो रहा है. धर्म, जाति की बातें होती हैं और इसमें इनका राजनीतिक इस्तेमाल होता है और जब यह होता है तो आप नहीं पूछेंगे कि तुमने मेरी सड़क क्यों नहीं बनाई?।


Advertisement