Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh News: CM भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह ने किया पलटवार, कहा- सीएम की याददाश्त हो रही हैं कमजोर

Chhattisgarh News: CM भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह ने किया पलटवार, कहा- सीएम की याददाश्त हो रही हैं कमजोर

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में विजय संकल्प महारैली के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जीरो टॉलरेंस पर शनिवार को सीएम भूपेश ने […]

Advertisement
  • July 9, 2023 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में विजय संकल्प महारैली के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जीरो टॉलरेंस पर शनिवार को सीएम भूपेश ने जो बयान दिया है, बयान से ऐसा लगता है कि उनकी आपत्ति बड़ी अजीबो-गरीब है. इसके आगे रमन सिंह ने कहा कि रायपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी भी हाल में मैं भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं, इस बात से भूपेश बघेल क्यों घबरा रहे हैं।

सीएम की याददाश्त हो रही हैं कमजोर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, तो सबसे पहले भूपेश बघेल सामने आते है. जब शराब घोटाला और कोयला घोटाला के मामले में जब जिक्र होते हैं तो कांग्रेस उनका संरक्षण करता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घबराने की जरूरत नहीं है. साल 2018 के बाद हर प्रेस कॉन्फेंस में भूपेश कहते हैं कि रमन सिंह की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. इस बयान पर रमन सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि सीएम भूपेश की याददाश्त दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है।


Advertisement