रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा, भारत में हम लोगों को दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां-जहां इंफ्रास्ट्रक्चर काफी कमजोर रहा, वहां पर विकास भी काफी देरी से पहुंचा। इसलिए आज के समय में भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर […]
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा, भारत में हम लोगों को दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां-जहां इंफ्रास्ट्रक्चर काफी कमजोर रहा, वहां पर विकास भी काफी देरी से पहुंचा। इसलिए आज के समय में भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में बहुत ही पीछे रह गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर यानी आम लोगों के जीवन में आसानी, व्यापार कारोबार में आसानी, रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण और तेज विकास। इसके आगे उन्होंने कहा- आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और सबसे बड़ा लाभ है, जिस पर चर्चा नहीं के बराबर होती है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है. जो सदियों तक अन्याय के साथ-साथ असुविधा झेलते रहे, लेकिन भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं उन लोगों तक पहुंचा रही है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के पिछड़े और आदिवासियों, गरीब, दलित की बस्तियों को आज ये सड़कें और रेल लाइनें जोड़ रही हैं. इन दुर्गम इलाकों में रहने वाले माताओं-बहनों और मरीजों को आज हॉस्पिटल पहुंचने में बेहद सुविधा हो रही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ एक साथ दो-दो इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है. रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर। अब ऐसा लग रहा है कि इस क्षेत्र का भाग्य बहुत जल्द बदलने वाला है।