रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही सीएम ने स्मृति चिन्ह के रूप अंगवस्त्र उपहार देकर पीएम को सम्मानित किया। इसके बाद पीएम ने प्रदेश को 7600 करोड़ की सौगात दी। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम […]
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही सीएम ने स्मृति चिन्ह के रूप अंगवस्त्र उपहार देकर पीएम को सम्मानित किया। इसके बाद पीएम ने प्रदेश को 7600 करोड़ की सौगात दी।
आज रायपुर के साइंस कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के लिए यह प्रदेश (छत्तीसगढ़) एक एटीएम के जैसा है. यहां पर कोयला माफिया, भूमीि माफिया, रेत माफिया के अलावा न जाने कितनी माफिया इस राज्य में फल-फूल रहे हैं. यहां के कांग्रेस सरकार से लेकर तमाम मंत्रियों और ऑफिसरों तक पर घोटाले के कई गंभीर आरोप लगते रहें हैं. इसके आगे पीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्ट्राचार का मॉडल बन चुकी है. इसी वजह से आज एक ही बात सुनाई दें रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ के कई योजनाओं की सौगात दी. 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत करने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की. बस्तर के इस क्षेत्र को आज पहली ट्रेन मिली, यह ट्रेन अब प्रदेश के दूसरे हिस्सों से अंतागढ़ को जोड़ेगी।