Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का कमान संभालेंगे दीपक बैज, CM होंगे शामिल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का कमान संभालेंगे दीपक बैज, CM होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अन्त में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए प्रदेश में सियासी उठापटक अभी से ही शुरु हो गई है. बता दें, कैबिनेट में मंत्रियों को फेरबदल की चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन […]

Advertisement
  • July 15, 2023 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अन्त में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए प्रदेश में सियासी उठापटक अभी से ही शुरु हो गई है. बता दें, कैबिनेट में मंत्रियों को फेरबदल की चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि टेकाम की जगह मोहन मरकाम को दिया जा सकता है. इसके अलावा शनिवार को दीपक बैज कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।

CM भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार अगामी चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. दीपक बैज आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रुप कमान संभालेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक सबसे पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उनका जमकर स्वागत करेंगे। इसके बाद वो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह -प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्री मोहन मरकाम के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे।

ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

आपकों बता दें, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए माना विमानतल से राजीव भवन तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से तैयारी की गई है. नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए नेेताओं को अलग प्वांईंट की जवाबदारी सौंपी गई है।


Advertisement