रायपुर। छत्तीसगढ़ में महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मितान योजना की लाभ प्रदेश के लोग उठा रहे हैं. बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है कि प्रदेशवासियों को इस योजना का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि इस योजना से उन्होंने अपने […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मितान योजना की लाभ प्रदेश के लोग उठा रहे हैं. बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है कि प्रदेशवासियों को इस योजना का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि इस योजना से उन्होंने अपने पोते का आधार पंजीयन कराया है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पोते का आधार नंबर से पंजीयन किया है. उन्होंने आगे लिखा कि अब केवल एक कॉल पर इतनी सुविधाएं मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर मुझे संतोष है. मितान योजना का फायदा लेने के लिए 14545 पर कॉल करें। सीएम ने हाल ही घोषणा की थी इससे पहले मितान योजना सिर्फ 14 नगर निगमों में ही लागू थी. लेकिन अब इस योजना का फायदा छत्तीसगढ़ के सभी 44 नगर पालिकाओं में दिया जा रहा है।