Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chhattisgarh News: BJP की चुनावी घोषणा पत्र समिति का ऐलान, सांसद विजय बघेल बने संयोजक

Chhattisgarh News: BJP की चुनावी घोषणा पत्र समिति का ऐलान, सांसद विजय बघेल बने संयोजक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पूरी तरह से कमर कस ली है. इस क्रम में भाजपा ने 8 जुलाई को चुनावी घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है। अमर अग्रवाल और रामविचार नेताम बने सह संयोजक जारी सूची के मुताबिक, […]

Advertisement
  • July 9, 2023 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पूरी तरह से कमर कस ली है. इस क्रम में भाजपा ने 8 जुलाई को चुनावी घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है।

अमर अग्रवाल और रामविचार नेताम बने सह संयोजक

जारी सूची के मुताबिक, समिति का संयोजक सांसद विजय बघेल को बनाया गया है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल और रामविचार नेताम को सह संयोजक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इस समिति में कुल 31 लोगों को जगह दी गई है।

इन लोेगों को मिली जगह

1 श्री विजय बघेल – संयोजक – दुर्ग
2 श्रीरामविचार नेताम – सहसंयोजक – सरगुजा
3 श्री अमर अग्रवाल – सहसंयोजक – बिलासपुर
4 श्रीशिवरत्न शर्मा – सहसंयोजक – बलौदाबाजार
5 सुश्री लताउसेण्डी – सदस्य – कोण्डागांव
6 श्रीचंद्रशेखर साहू – सदस्य – रायपुर

7 श्री कृष्णमूर्ति बांधी – सदस्य – बिलासपुर
8 राजा रणविजय सिंह – सदस्य – जशपुर
9 श्री मधुसूदन यादव – सदस्य – राजनांदगांव
10 श्रीमतीरंजना साह – सदस्य – धमतरी
11 श्री भैयालाल राजवाड़े – सदस्य – कोरिया
12 श्री महेशगागड़ा – सदस्य – रायपुर
13 श्रीकमलभान सिंह – सदस्य – सरगुजा
14 श्रीमती कमला देवी पाटले – सदस्य – जांजगीर-चांपा
15 श्री ओ. पी. चौधरी – सदस्य – रायगढ़
16 श्रीमती चम्पा देवी पाटले – सदस्य – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर
इसके अलावा अन्य लोग भी शामिल है।


Advertisement