Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ : 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले में आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

छत्तीसगढ़ : 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले में आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राष्ट्रीय नेताओं का दौरा चल रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आने वाली 13 अगस्त को चुनावी दौरा करने आ रहे हैं. कांग्रेस ने आधिकारिक जानकारी दी है कि 13 अगस्त को मल्लिकार्जुन […]

Advertisement
  • August 8, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राष्ट्रीय नेताओं का दौरा चल रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आने वाली 13 अगस्त को चुनावी दौरा करने आ रहे हैं. कांग्रेस ने आधिकारिक जानकारी दी है कि 13 अगस्त को मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आएंगे.

जांजगीर-चांपा में आगमन

भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम जांजगीर-चांपा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत देंगे. आपको बता दें कि यहीं से कांग्रेस का चुनावी प्रचार शुरु हो जाएगा. हाल ही में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था और 13 अगस्त को आने की सहमति दे दी थी।

पहले का दौरा हुआ था रद्द

बीते 21 मई को मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले थे, लेकिन बाद में कुछ कारणों से चलते उनका यह दौरा रद्द हो गया था। तब से उम्मीद की जा रही थी कि मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही किसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आएंगे।


Advertisement