Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ः पूर्व सीएम रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना, कहा- मानसिकता के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता

छत्तीसगढ़ः पूर्व सीएम रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना, कहा- मानसिकता के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी गरीब कल्याण सेवा सुशासन के तहत महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. बता दें, यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है। उनकी मानसिकता के बारे में कहना मुश्किल- रमन सिंह जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ […]

Advertisement
  • June 15, 2023 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी गरीब कल्याण सेवा सुशासन के तहत महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. बता दें, यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है।

उनकी मानसिकता के बारे में कहना मुश्किल- रमन सिंह

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर तंज कसते हुए कहा कि वे बीजेपी में शामिल होने वाले थे. लेकिन अब बोल रहे हैं कि कांग्रेस कभी नहीं छोडूंगा, इसके आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहदेव की मानसिकता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, आज उनकी मानसिकता कुछ है और कल कुछ होगी, इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।

कांग्रेस छोड़कर नहीं जाएंगे टीएस

राजनांदगांव में गुरुवार को हो रहे बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में पूर्व सीएम रमन सिंह शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसके एक दिन ही स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा था कि विपक्ष के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में कांग्रेस पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे।


Advertisement