रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 19.65 फीसदी वोटिंग हुई है। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। वहीं अब इसे लेकर प्रदेश के […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 19.65 फीसदी वोटिंग हुई है। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। वहीं अब इसे लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में सवाल कर रहे हैं। इस दौरान डीप्टी सीएम ने ईडी की कार्रवाई को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी ने अपनी विश्वसनीयता गवां दी है।
यही नहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और अंबिकापुर से पार्टी उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इस बीच उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। मैंने दर्शन करके मां से सफलता मांगी है। इसके साथ ही लोगों के लिए काम करने का अवसर मांगा है। उन्होंने कहा कि देवी मां मुझे लोगों के लिए काम करने के काबिल बनाए रहें।
विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिसके लिए 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे हैं। जिसमें इनमें से 81.41 लाख पुरुष और 81.72 लाख महिला वोटर्स शामिल हैं। इसके अलावा 684 थर्ड जेंडर वोटर भी मतदान के लिए पंजीकृत किए गए हैं।