रायपुर। सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित आयोग भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी चुनावी राज्यों के मतदान की तिथि को घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल देश में कुल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनावी राज्यों में छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और […]
रायपुर। सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित आयोग भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी चुनावी राज्यों के मतदान की तिथि को घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल देश में कुल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनावी राज्यों में छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम है. हालांकि इस चुनावी संग्राम के बीच अब एक नया चुनावी सर्वे सामने आया है जिससे प्रदेश सरकार की टेंशन और बढ़ सकती है. आपको सर्वे में आए आकड़े के माध्यम से बताते है कि कांग्रेस के झोली में कितने वोट जाने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि सी-वोटर सर्वे के माध्यम से सामने आया है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं पार्टी की सीटें काफी हद तक कम हो गईं हैं. जबकि सर्वे के आंकड़े में भाजपा के हालात पहले के मुकाबले काफी अच्छे नजर आ रहे हैं .
आपको बता दें कि वर्ष 2018 के चुनावों में 90 सीटों में से कांग्रेस ने 68 सीट पर झंडा गाड़ा और भाजपा की झोली में 15 सीटें गई थीं. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पांच सीटें अपने नाम की थी . बात करें बसपा की तो इसके खाते में दो सीटें गई थीं. हालांकि उपचुनावों में कांग्रेस की जीत से पार्टी की मजबूती और बढ़ गई . दरअसल 2018 के बाद सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जबरदस्त जीत से राज्य में अपनी साख बना ली. बात करें इस साल की तो इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा में मौजूदा समय में 71 कांग्रेस के पास, 13 भाजपा के पास, 02 बसपा के पास और 03 सीटें जनता कांग्रेस के पास मौजूद है लेकिन एक सीट अभी भी खाली ही है.
मीडिया रिपोर्ट के सी-वोटर सर्वे की मानें तो राज्य के कुल 90 सीटों में से कांग्रेस की झोली में 45 से 51 सीटें ही जाने की अनुमान है। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के खाते में 39 से 45 सीटें जाने की संभावना हैं. वहीं अन्य पार्टीयों कि झोली में सिर्फ 2 ही सीट जा सकती हैं .
राज्य में कुल सीट 90
कांग्रेस को 45-51सीट मिलने का अनुमान
बीजेपी को 39-45 सीट
अन्य के खाते में 0-2 सीट
चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे. 13 अक्टूबर को पहले चरण में 20 सीटों के लिए एक सूचना जारी की जाएगी . आपको बता दें कि नामांकन का आखिरी दिन 20 अक्टूबर है. वहीं 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि प्रत्याशी अपना नाम 23 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं. हालांकि पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. वहीं दूसरे चरण की बात करें तो इसके लिए 21 अक्टूबर को सूचना जारी होगी और नामांकन का आखिरी दिन 30 अक्टूबर को है. नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी और प्रत्याशी अपना नाम वापस 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं. इसकी वोटिंग 17 नवंबर को की जाएगी और चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएगा।